Description
The Psychology of Money explores how money moves around in an economy and how personal biases and the emotional factor play an important role in our financial decisions, as well as how to think more rationally and make better decisions when it comes to money.
मोरगन हाउजेल एक अमेरिकन ऑथर और कोलैबोरेटिव फंड के पार्टनर हैं. इस के अलावा वह मोटली फूल और वॉल स्ट्रीट जरनल के कॉलमनिस्ट भी रह चुके हैं. वह सोसाइटी ऑफ अमेरिकन बिजनेस एडिटर्स एंड राइटर्स की तरफ से दो बार बेस्ट इन बिजनेस अवार्ड जीत चुके हैं. और न्यू यॉर्क टाइम्स सिडनी अवार्ड के विनर और फाइनेंशियल जर्नलिज्म के लिए दो बार फाइनलिस्ट डिक्लियर किए गए हैं.
उन्होंने 12 देशों में 100 से ज्यादा कॉन्फ्रेंसेस प्रजेंट की हैं. उनकी किताब द साइकोलॉजी ऑफ मनी को कोरोना महामारी के दौरान 2020 में डिस्टेंस लर्निंग के जरिए लांच किया गया है. उन की इस किताब से लाखों लोगों को पैसा कमाने में और पैसे को मैनेज करने में बहुत फायदा हुआ है.
Devendra Dhaka (verified owner) –
Correctly translated Hindi books are available at reasonable prices.
Nice book